गोहाना के देवी नगर स्थित स्वर्ण जयंती पार्क में शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन
गोरे अंग्रेजों से आजाद तो हुए, पर काले अंग्रेजों के गुलाम हो गए : खत्री
गोहाना :-23 मार्च: सर्व कर्मचारी संघ की गोहाना इकाई के अध्यक्ष रमेश खत्री ने कहा कि हम गोरे अंग्रजों से तो बेशक आजाद हो गए, पर काले अंग्रेजों के गुलाम हो गए। वह शहर में देवी नगर स्थित स्वर्ण जयंती पार्क में शहीदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
संचालन सर्व कर्मचारी संघ की गोहाना इकाई के सचिव सुरेश यादव ने किया। अध्यक्षता हरियाणा गवर्नमेंट पी.डब्ल्यू.डी. मैकेनिकल वर्कर यूनियन के इकाई अध्यक्ष जयपाल खोखर ने की। मुख्य वक्ता रमेश अत्री ने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई चरम सीमा पर हैं। जन सुविधाओं पर पूंजीपतियों का कब्जा है।
सीटू की प्रदेश अध्यक्ष सुरेखा, सचिव सुनीता के साथ विद्यालय अध्यापक संघ के जिला सचिव नरेंद्र चहल ने भी शहीदी दिवस पर प्रकाश डाला तथा शहीदों के दिखाए रास्ते पर चलने पर बल दिया। श्रद्धांजलि समारोह में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि के रूप में नरेश खंडेलवाल, नीतेश शर्मा, जोगेंद्र शर्मा, राम निवास आर्य, दिलावर चहल, शीला बुटाना, जोगेंद्र नरवाल, जितेंद्र शर्मा, वीरेंद्र चोपड़ा आदि भी मौजूद रहे।


