मादक पदार्थ तस्करी के आरोपी की तलाशी के.लिए 6 अफसरों से करना पड़ा संपर्क
गोहाना :-23 मार्च: पुलिस ने एक युवक को मादक पदार्थ तस्करी के संदेह में काबू किया। जब उसकी राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी लेने की प्रक्रिया शुरू की तो टीम को 6 अधिकारियों से संपर्क करना पड़ा। एक अधिकारी आए तो बोले कि आपने पहले ही युवक को पकड़ रखा है और बिना तलाशी के चले गए। बाद में दूसरे अधिकारी आए और तलाशी लेने पर आरोपी के पास चरस मिली।
एच. एस. एन. बी. सी. यूनिट रोहतक से ए.एस.आई. संदीप की टीम मादक पदार्थ तस्करी की सूचना पर गोहाना पहुंची। गोहाना में ड्रेन आठ के पास संदिग्ध युवक को काबू किया। युवक की तलाशी के लिए राजपत्रित अधिकारी को मौके पर बुलाने की प्रक्रिया शुरू की गई।
बी.डी.पी.ओ. से संपर्क किया तो वे छुट्टी पर मिले। ई.टी.ओ. के कर्मचारी से संपर्क किया तो बताया गया कि साहब को अचानक छुट्टी पर जाना पड़ गया। कोशिश करने पर डी.सी. कार्यालय में संपर्क नहीं हुआ एस.डी.एम. से संपर्क करके गोहाना के नायब तहसीलदार का नंबर लिया। संपर्क किया गया तो बोले कि मेरी ड्यूटी नहीं है। डी.सी. के पी.ए. से संपर्क करने पर कहा गया कि नायब तहसीलदार की ड्यूटी लगा दी गई। कुछ समय बाद वे मौके पर आए और कहा कि युवक को पहले ही काबू कर रखा है और इसकी तलाशी लेना उचित नहीं मानता हूं। वे लगभग एक घंटे तक मौके पर रहे और वे बिना तलाशी के चले गए।
इसके बाद फिर डी.सी. के पी.ए. से संपर्क करने पर तहसीलदार का संपर्क नंबर दिया गया । तहसीलदार ने संपर्क करने पर कहा कि मैं छुट्टी पर जा चुकी हूं। बाद में एस.डी.एम. से संपर्क किया तो उन्होंने खानपुर कलां उप तहसील के नायब तहसीलदार को भेजा।
नायब तहसीलदार अशोक कुमार की मौजूदगी में टीम ने तलाशी ली तो युवक के पास 130 ग्राम चरस मिली। आरोपी की पहचान हिसार में गांव राजथल के अशोक के रूप में हुई।



