जागसी गांव में पर्यावरण मित्र परिवार द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में एक ही परिवार के 5 सदस्यों समेत 99 ने किया रक्तदान
गोहाना :-23 मार्च: जागसी गांव में शनिवार को शहीदी दिवस पर पर्यावरण मित्र परिवार द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में एक ही परिवार के पांच रक्तदाताओं समेत 99 ग्रामीणों ने रक्तदान किया। इनमें 6 रक्तदाता महिलाएं रहीं।
रक्तदान शिविर की अध्यक्षता सरपंच रमेश सहरावत ने की। उन्होंने भी रक्तदान किया। संयोजक सुमित फौजी ने अपने भाई विकास के साथ रक्तदान किया ।
मुख्य अतिथि दर्शन सूरा और धर्मबीर सूरा थे। धर्मबीर सूरा ने भी रक्तदान किया। पर्यावरण मित्र परिवार के सदस्यों में सुमित सूरा, प्रदीप सूरा, संजू सूरा, वीरेंद्र सहरावत, विकास सहरावत और नीरज फौजी ने रक्तदान किया। मार्गदर्शन 224 बार के रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास ने किया ।
फैमिली डोनर्स में अंकित सहरावत के साथ उनकी मां गीता, मौसी प्रवीण, चाची संतोष और बहन तनु ने रक्तदान किया।
रवींद्र सहरावत के साथ उनके भाई सतीश सहरावत, रवींद्र कुमार के साथ उनके बेटे अखिल, कुलदीप सूरा के साथ उनकी पत्नी कुसुम सूरा ने भी रक्तदान किया। छठी महिला रक्तदाता आरती सिहाग रहीं।
नियमित रक्तदाताओं में संदीप, राजपाल, राजेश, दिनेश, सुरेश, संदीप, राहुल, वीरेंद्र, मनजीत, अमित, प्रदीप, विकास, अजय, कप्तान, सुनील, कृष्ण और रवि ने रक्तदान किया।
दल सिंह, रोहतास, अंकित, दयावान,धर्मबीर, कृष्ण, संजय, संदीप, हार्दिक और विकास ने पहली बार रक्तदान किया। शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग विपिन भारद्वाज, संदीप सूरा, अजय कुमार और आशीष
कुमार का रहा।


