वेलकम फाउंडेशन द्वारा गोहाना के दीनबंधु चौ. छोटूराम चौक में आयोजित रक्तदान शिविर में 8 महिलाओं समेत 112 नागरिकों ने किया रक्तदान
गोहाना :-23 मार्च: शनिवार को शहीदी दिवस पर वेलकम फाउंडेशन ने दीनबंधु चौ. छोटूराम चौक में रक्तदान शिविर लगाया। लगातार पांचवें वर्ष फाउंडेशन द्वारा लगाए गए इस शिविर में 8 महिलाओं ने रक्तदान किया। कुल 112 नागरिकों ने रक्तदान से शहीदों को नमन किया।
रक्तदान शिविर की अध्यक्षता फाउंडेशन के संस्थापक के.सी. शर्मा ने की। मुख्य अतिथि हारट्रॉन स्किल सेंटर के एम. डी. सतीश शर्मा और विशिष्ट अतिथि बुटाना भाजपा मंडल के अध्यक्ष आशीष भनवाला रहे। फाउंडेशन के उपाध्यक्ष इंद्रजीत गोयल ने 62वीं तो सह सचिव जितेंद्र शर्मा ने 58वीं बार रक्तदान किया।
सुभाष ने अपनी पत्नी रजनी के साथ रक्तदान किया। नियमित रक्तदाताओं में नरेंद्र कुंडू, दीपक शर्मा, अनुज नरवाल, सुदेश, विनीता, राजेश मलिक, प्रमोद भारती, सौरभ, मोहित, राहुल, साहिल, कृष्ण, अजय पौडिया, मोनू, विकास सिंगला, बबीता, अभिषेक मान आदि ने रक्तदान किया। इसी शिविर से अपना रक्तदान का खाता खोलने वाले युवा राहुल, रेणु, मीना, संदीप कटवाल, दिनेश, आदित्य और सपना मान रहे ।
शिविर के संयोजन में विशेष सहयोग जयवीर कौशिक, ज्ञानेंद्र रोहिल्ला, रामपाल दहिया, मनजीत कुमार, विनोद भारद्वाज आदि का रहा।


