गोहाना में पूर्व जिला अध्यक्ष ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ किया शहीदों को नमन
गोहाना :-23 मार्च: सोनीपत भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष तथा पिछले विधानसभा चुनाव में गोहाना हलके से भाजपा प्रत्याशी तीर्थ सिंह राणा शनिवार को पुराने बस स्टैंड पर स्थित शहीद भगत सिंह चौक में पहुंचे। राणा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शहीदी दिवस पर शहीदों को नमन किया।
भाजपा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष तीर्थ सिंह राणा ने शहीद भगत सिंह के चौक में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। राणा ने कहा कि हमारी आजादी बेशुमार ज्ञात-अज्ञात शहीदों की धरोहर है। उन्होंने कहा कि हम अपने सेनानियों का ऋण नहीं चुका सकते जिन्होंने पराधीनता की बेड़ियां काटीं। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के आदर्श हमेशा प्रासंगिक बने रहेंगे।
इस अवसर पर नरेंद्र गहलावत, डॉ. ओम प्रकाश शर्मा, महावीर गुप्ता, मुकेश रोहिल्ला, शेर सिंह बेडवाल, सूरजमल शर्मा, अंजू कालड़ा, मोहित वाल्मीकि, सुमित कक्कड़, आशीष भनवाला, जगवीर जैन, भूपेंद्र मुदगिल, सुभाष दांगी आदि भी मौजूद रहे।


