गोहाना के जे.एल.एन.स्कूल में शहीदी दिवस पर हुई भाषण प्रतियोगिता के विजेता बने राम शर्मा
गोहाना :-23 मार्च : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित जे. एल. एन. स्कूल में शनिवार को शहीदी दिवस पर भाषण प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता का विजेता छात्र राम शर्मा को घोषित किया गया। दूसरे स्थान पर छात्रा जयंत कुमारी और तीसरे स्थान पर छात्रा योगिता रहे।
शहीदी दिवस समारोह के मुख्य अतिथि सोनीपत भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष बलराम कौशिक थे। मार्गदर्शन स्कूल की मैनेजर कृष्णा शर्मा का रहा। अध्यक्षता एम. डी. सुनील शर्मा और प्रिंसिपल डॉ. सचिन शर्मा ने की। संयोजन वाइस प्रिंसिपल सूरत शर्मा के साथ स्कूल के सह निदेशक राज कुमार जांगड़ा ने किया ।
भाषण प्रतियोगिता का निर्णायक मंडल शिक्षक चिराग जैन, सुशील मलिक और संतोष यादव पर आधारित था । अपने भाषणों में शहीदों के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालने वाले विजेता बच्चों को प्रमाणपत्रों के साथ सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि बलराम कौशिक ने कहा कि स्वतंत्रता के नायकों ने अपने प्राणों की आहुति से वैचारिक क्रांति का शंखनाद किया।


