गोहाना के बस स्टैंड पर आयोजित रक्तदान शिविर में पुलिस के दो जवानों समेत 72 ने किया रक्तदान
गोहाना :-22 मार्च: शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को शहर के बस स्टैंड पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। साथ में इसी स्थल पर दैनिक लंगर, रोटी बैंक और कपड़ा बैंक का छठा वर्ष प्रारंभ होने का अवसर भी रहा। शिविर में हरियाणा पुलिस के दो जवानों समेत 72 नागरिकों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर के समानांतर खुले भंडारे का आयोजन भी किया गया।
रक्तदान शिविर रोडवेज कर्मचारियों के सहयोग से सज्जन सेवा संघ, शहीद भगत सिंह ब्रिगेड और राष्ट्रीय एन.जी.ओ. महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। 5 साल पहले 23 मार्च 2019 को बस स्टैंड पर
दैनिक लंगर, रोटी बैंक और कपड़ा बैंक का विधिवत शुभारंभ शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष यादवेंद्र संधू ने किया था। वह शहीद-ए-आजम भगत सिंह के भाई के पोते हैं ।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ मास्टर राजेश लठवाल चिड़ाना ने सर्वप्रथम रक्तदान करते हुए किया। वह दैनिक लंगर, रोटी बैंक और कपड़ा बैंक के संचालक हैं। मुख्य अतिथि समाजसेवी राज कुमार गुप्ता रहे। मार्गदर्शन 224 बार के रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास का रहा। विशेष सहयोग सेवा सिंह ढुल्ल, भूपेंद्र, समीर, जतिन और यश का रहा।
नियमित रूप से रक्तदान करने वाले रक्तदाता सागर, संजय कटारिया, सुमित जांगड़ा, जोनी, सुमित, पवन, अजमेर, मदन, दिनेश, सुरेंद्र लठवाल, अनिल दूहन, श्रीभगवान, विकास, विजय और मनजीत रहे प्रथम बार रक्तदान तिलक, राज, साहिल, प्रवीण, सावन, आशीष, निर्मल और साहिल ने किया।


