Breaking NewsCrimeGohana
गोहाना के रोहटा पार्क से तीन युवक कर्मचारी का मोबाइल फोन छीनकर फरार
गोहाना :-21 मार्च : शहर के रोहटा पार्क में तीन युवक कर्मचारी से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। ईशापुर खेड़ी निवासी नसीब ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नसीब ने बताया कि वह रोहटा पार्क में काम करता है। उसकी ड्यूटी रात के समय थी। बुधवार रात को तीन युवक पार्क में आए। उनमें से एक युवक ने उसके हाथ पकड़ लिए। दो अन्य युवकों ने जेब से उसका मोबाइल फोन निकाल लिया। मोबाइल छीनने के बाद तीनों युवक फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि युवकों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर मोबाइल फोन बरामद कर लिया जाएगा।



