अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस पर गोहाना के पानीपत रोड स्थित लावारिस पीड़ित गौमाता गौशाला में किया पौधारोपण
गोहाना :-21 मार्च : गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस पर पानीपत रोड पर स्थित लावारिस पीड़ित गौमाता गौशाला के परिसर में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण की अध्यक्षता राष्ट्रीय वैदिक परमार्थ ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर दास सैनी ने की तथा संयोजन ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमलाल आर्य ने किया।
रामेश्वर दास सैनी ने कहा कि कार्बन डाइऑक्साइड जैसी विषैली गैस ग्रहण कर ऑक्सीजन जैसी प्राणवायु देने वाले पौधे अब खुद अपने अस्तित्व को बचाने के लिए जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वानिकी पर्यावरण संतुलन का मूलाधार है। वन सम्पदा प्रकृति द्वारा दी गई एक बेशकीमती सौगात है। अगर हम ने इस उपहार की कीमत नहीं समझी, आने वाले वक्त में हमारी भावी पीढ़ियों को गंभीर दुष्परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
प्रेम लाल आर्य ने कहा कि पेड़ जन्म से अंतिम संस्कार तक जीवन के हर कदम पर हमारी सहायता करते हैं। हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिएं। इस अवसर पर आजाद सिंह दांगी, मोनू सैनी, आनंद, बसंत, नीतीश, रणबीर, डॉ. मनोज कुमार आदि ने श्रमदान किया ।


