Breaking NewsCrimeGohana
गोहाना में 3 नकाशपोशों ने अनार विक्रेता से 9500 रुपए छीने
गोहाना :-21 मार्च : अनार बेच कर घर लौट रहे एक प्रवासी फल विक्रेता से बाइक पर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने 9500 रुपए छीन लिए। उसकी शिकायत पर गोहाना सिटी थाने की पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर केस दर्ज कर लिया ।
दिलीप यादव पुत्र भुवनेश्वर यादव मूलतः बिहार प्रदेश के समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वह इस समय गोहाना में गढ़ी सराय नामदार खां में रह रहा है। वह अनार बेचने का काम करता है। उसने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह अनार बेच कर घर लौट रहा था। उसकी कमीज की जेब में बिक्री के 9500 रुपए थे। जब वह सोनीपत रोड पर स्वराज ट्रैक्टर एजेंसी के निकट पहुंचा, तभी एक बाइक पर तीन बदमाश आए। तीनों ने अपने चेहरे कपड़े से ढक रखे थे।
दिलीप यादव का कहना है कि बदमाशों ने उसे रोका तथा उसकी जेब से जबरन पूरी रकम छीन ली।



