खानपुर कलां गांव स्थित अनाथ आश्रम के बच्चों में बांटे ब्रश और टूथपेस्ट
गोहाना :-21 मार्च : गांव खानपुर कलां की पी.एच.सी. की टीम इसी गांव में स्थित अनाथ आश्रम सपना बाल कुंज में पहुंची। टीम ने इस अनाथ आश्रम में रह रहे बच्चों के दांतों का परीक्षण किया तथा उनमें ब्रश के साथ टूथपेस्ट वितरित किए।
स्वास्थ्य विभाग की टीम का नेतृत्व दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनैना ने किया। डॉ. सुनैना ने विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस पर बच्चों को कहा कि स्वस्थ मुख एक स्वस्थ शरीर का आधार है।
उन्होंने अनाथ बच्चों को ब्रश करने की सही तरीका सिखाया। उन्होंने कहा कि दिन में न्यूनतम दो बार ब्रश करना चाहिए तथा भोजन करने के बाद भी ब्रश जरूर करना चाहिए।
डॉ. सुनैना ने प्रोसेस्ड फूड, बिस्कुट, भुजिया का कम से कम इस्तेमाल करने की सलाह दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अनाथ आश्रम के कर्मचारियों के दांतों की भी जांच की। इस अवसर पर हेल्थ इंस्पेक्टर कर्मबीर सिंह, ए.एन.एम. सुनीता, नर्सिंग अधिकारी अनिता और पूनम भी उपस्थित रहे।


