MMS मामले में सोनीपत के सांसद के पक्ष में रोहतक के सांसद डा. अरविंद शर्मा ने कहा कि राजनीतिक तौर पर ये बातें नहीं होनी चाहिए, यह गलत है
रोहतक :-MMS मामले में सोनीपत के सांसद के पक्ष रोहतक से सांसद डा. अरविंद शर्मा आ गए हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक तौर पर ये बातें नहीं होनी चाहिए। यह गलत है।
बुधवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए रोहतक सांसद डा. अरविंद शर्मा ने सोनीपत के सांसद के वायरल MMS को लेकर कहा कि जब चुनाव आता है तो राजनीतिक तौर पर यह घुमाव इधर का उधर उल्टा-पुल्टा सिस्टम बनता है। यह घिनौनी बातें रहती हैं। यह छोटी बातें रहती हैं कि किसी का राजनीतिक तौर पर इस तरह की बात करना, सबने इसकी निंदा की है। राजनीतिक तौर पर ये बातें नहीं होनी चाहिए।
इस दौरान उन्होंने लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर उन्होंने कहा कि कोई संशय नहीं है। समिति के पास उम्मीदवारों की लिस्ट रहती है। कमेटी मंथन के बाद जल्द ही उम्मीदवार घोषित करेगी।
कांग्रेस पर साधा निशाना
कांग्रेस ने हरियाणा में भाजपा के 4 लोकसभा उम्मीदवार घोषित नहीं करने को भाजपा का डर बताने के बयान पर भी सांसद डा. अरविन्द शर्मा ने पलटवार किया। कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा 6 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है, लेकिन कांग्रेस ने एक भी उम्मीदवार घोषित नहीं किया। इस लिहाज से तो कांग्रेस अधिक डरी हुई है। कांग्रेस तो बाप-बेटे की पार्टी है, वे तो अपनी एक टिकट की घोषणा कर लें। साथ ही राज्य सभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा और कहा कि वे दोनों हाथों में लड्डू ना रखें। हिम्मत है तो राज्यसभा का पद छोड़कर चुनाव मैदान में आए।
हुड्डा पर कटाक्ष
सांसद डा. अरविन्द शर्मा ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे लोगों को मुख्यमंत्री बनने की बात कहकर वोट हासिल करना चाहते हैं। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है, वे कभी भी सीएम बनने वाले नहीं हैं। उनकी सोच किसी दूसरे को आगे ना बढ़ने देने की है। एक बार मुख्यमंत्री बन चुके, दोबारा बनने वाले नहीं।