Breaking NewsCrimeEducationGohanaSocial
सी.सी.टी.वी. कैमरों की तारें काट कर महमूदपुर गांव के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चोरी
गोहाना :-20 मार्च : मुंडलाना शैक्षणिक खंड के महमूदपुर गांव के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चोरी हो गई। चोरों ने प्रिंसिपल और क्लर्क के कमरों के ताले तोड़ डाले। चोरों ने चोरी को अंजाम देने से पहले सी.सी.टी.वी. कैमरों की तारें काट दीं।
ओम प्रकाश खत्री महमूदपुर गांव के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल हैं। जब वह और बाकी के स्टाफ मेंबर स्कूल में पहुंचे, तब उनके कार्यालय और क्लर्क के कमरे के ताले टूटे हुए थे। प्रिंसिपल ओम प्रकाश खत्री के अनुसार उनके कार्यालय से चोर एक इनवर्टर और दो बैटरी, डी.वी.आर. और यू.पी.एस., लिपिक के कमरे से 5.5 किलोवॉट की लिथियम की बैटरी चुरा कर ले गए।



