Breaking NewsEducationGohanaHealthSocial
विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस पर गोहाना के नागरिक अस्पताल के दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश रोहिल्ला ने गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज में कहा -स्वस्थ मुख ही स्वस्थ शरीर है
गोहाना :-20 मार्च: स्वस्थ मुख ही स्वस्थ शरीर है। बुधवार को यह टिप्पणी विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस पर शहर के नागरिक अस्पताल के दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश रोहिल्ला ने की। वह शहर के गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं का मार्गदर्शन कर रहे थे। डॉ. राकेश रोहिल्ला ने मुख की मुख्य बीमारियों के लक्षण, कारण
और निवारण पर प्रकाश डाला। उन्होंने दंत रोगों से सुरक्षित रहने के लिए उपयोगी टिप्स भी दिए।
उन्होंने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए यह बेहद जरूरी है कि हम अपने मुख के स्वास्थ्य को उपेक्षित न करें। डॉ. रोहिल्ला ने कहा कि दंत रोगों को ले कर जागरूकता बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि जनता जितनी जागरूक होगी, उतनी ही दंत रोगों को ले कर सुरक्षित रहेगी।


