कोरोना के बाद लगी बच्चों को मोबाइल की लत : लठवाल
गोहाना :-20 मार्च : बरोदा गांव स्थित गवर्नमेंट कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल पवन लठवाल ने बुधवार को कहा कि कोरोना महामारी के बाद से बच्चों को मोबाइल की लत लग गई है। वह कोरोना के बाद के दुष्परिणामों पर एक संगोष्ठी में मुख्य वक्तव्य दे रहे थे।
वाइस प्रिंसिपल पवन लठवाल ने कहा कि मोबाइल की लत के चलते बच्चे तनाव और अवसाद के शिकार हो रहे हैं। मोटापा बढ़ रहा है। तर्क शक्ति विलुप्त होने के कगार पर पहुंच गई है। अब बच्चे दिमाग पर जोर नहीं डालते । कुछ भी जरूरत हो, सोचने के स्थान पर यू-ट्यूब या गूगल पर सर्च कर लेते हैं। इससे उनकी स्मरण शक्ति भी शून्य होने लगी है।
लठवाल ने कहा कि हर वक्त मोबाइल फोन से चिपके रहने से बच्चे अकेलेपन के शिकार हो रहे हैं। वे न सामाजिक बन रहे हैं, न व्यावहारिक सौहार्द, प्रेम, करुणा और दया क्या होते हैं, यह नई पीढ़ी जानती तक
नहीं है। सैचुरेटेड फूड के प्रयोग से उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। वाइस प्रिंसिपल ने जहां शुद्ध और घर के बने ताजा भोजन का सेवन करने पर बल दिया, वहीं जिम की बढ़ती प्रवृत्ति पर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि ठंडे शरीर को जिम में जल्दी गर्म कर लिया जाता है जो ठीक नहीं है।


