Breaking NewsGohanaHealthSocial
शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर गोहाना के बस स्टैंड पर लगेगा रक्तदान शिविर
गोहाना :-20 मार्च: शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस 23 मार्च की पूर्व संध्या पर 22 मार्च को शहर के बस स्टैंड पर सुबह 9:30 बजे से 1:30 बजे तक रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। इसी शिविर के साथ खुला भंडारा भी आयोजित होगा।
शहीद-ए-आजम भगत सिंह के भाई के पोते और शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष यादवेंद्र संधू ने 23 मार्च 2019 को बस स्टैंड पर दैनिक लंगर, रोटी बैंक और कपड़ा बैंक का शुभारंभ किया था। उसी का छठा वर्ष प्रारंभ होने पर सज्जन सेवा संघ, राष्ट्रीय एन.जी.ओ. महासंघ और शहीद भगत सिंह ब्रिगेड शुक्रवार को रक्तदान शिविर और भंडारा लगाएंगे। अध्यक्षता मास्टर राजेश लठवाल चिड़ाना करेंगे। मार्गदर्शन 224 बार रक्तदान कर चुके स्टार रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास का रहेगा।
रक्त के संकलन के लिए सोनीपत के रोटरी ब्लड सेंटर की टीम आएगी।


