सिरसाढ़ गांव के सरकारी स्कूल के टूटे चार ताले
गोहाना :-18 मार्च : मुंडलाना शैक्षणिक खंड के सिरसाढ़ गांव में स्थित गवर्नमेंट हाई स्कूल के छुट्टी के दिन चार ताले टूट गए। चोर इस स्कूल से इनवर्टर, उसकी बैटरियां, बूफर, म्यूजिक सिस्टम आदि चुरा कर ले गए।
हेडमास्टर के बयान पर पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया।
प्रेम सिंह पुत्र बनवारी लाल शहर में सेक्टर 7 की कोठी नंबर 515 में रहते हैं। वह सिरसाढ़ गांव के गवर्नमेंट हाई स्कूल के हेडमास्टर हैं। उन्होंने पुलिस को की लिखित शिकायत में बताया कि शनिवार को वह और पूरा स्टाफ
दोपहरबाद 2:45 बजे अपने-अपने घर चले गए।
रविवार को सुबह 9 बजे हेडमास्टर के पास स्वीपर-कम- चौकीदार सुदेश कुमारी का फोन आया। उसने बताया कि स्कूल के चार ताले टूटे हुए हैं। इस पर हेडमास्टर प्रेम सिंह स्कूल में पहुंचे। सामान की जांच की तो एक इनवर्टर, इनवर्टर की दो बैटरी, 18 छोटी बैटरी, 2 बूफर और एक म्यूजिक सिस्टम चोरी हुए मिले।
हेडमास्टर की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर पर केस दर्ज कर लिया।



