Breaking NewsCrimeGohana
मदीना गांव में पहले ग्रामीण को साइकिल से टक्कर मारी, फिर ग्रामीण और उसकी पत्नी को पीटा
गोहाना :-18 मार्च: मदीना गांव में प्लॉट से अपने घर जा रहे ग्रामीण को पहले साइकिल से टक्कर मारी। उसके बाद ग्रामीण के टोकने पर उसे और उसकी पत्नी को पीटा। घायल ने एक महिला सहित चार लोगों पर
आरोप लगाया। मदीना गांव निवासी गीता ने पुलिस को बताया कि उसका पति सतीश कुमार रविवार को प्लॉट से अपने घर आ रहा था। गली में गांव के ही आनंद ने अपने गेट से साइकिल निकालते ही उसके पति को टक्कर मार दी। गीता का कहना है कि जब वह बीच बचाव करने लगी तो मंगल, साहिल व उनके परिवार की एक महिला वहां आ गए। उन्होंने उसे व उसके पति के साथ मारपीट की और ईंटों से चोटें मारी।



