गोहाना के भागराम ट्रस्ट के साप्ताहिक रक्तदान शिविर में पुलिस कर्मचारी, एक महिला समेत 81 ने किया रक्तदान
गोहाना :-18 मार्च : भागराम ट्रस्ट द्वारा सोमवार को अपना साप्ताहिक रक्तदान शिविर शहर में सोनीपत मोड़ पर स्थित भगवान परशुराम चौक में लगाया। इस शिविर में हरियाणा पुलिस के एक कर्मचारी और एक महिला ने भी रक्तदान किया। कुल 81 नागरिकों ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर की अध्यक्षता ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की। मुख्य अतिथि सोशल वर्कर सुलतान सिंह सैनी रहे मार्गदर्शन 224 बार के रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास का रहा। रक्त के संकलन के लिए सोनीपत के रोटरी ब्लड सेंटर से डॉ. वी. के. स्मिथ की टीम पहुंची।
हरियाणा पुलिस से शंकर दिलावर ने रक्तदान किया । एकमात्र महिला रक्तदाता सुनीता रहीं। गढ़ी उजाले खां के सरपंच राकेश सेनी ने भी रक्तदान किया। नियमित रक्तदाताओं में अशोक, संदीप, कुलदीप, मनोज, सुनील, अजीत सिंह, गुलाब, योगेंद्र, प्रवीण, मोहन, कृष्ण मलिक, सतीश, आनंद, जीतेंद्र, कपिल, भूपेंद्र, अशोक, अजमेर, राजा, बलजीत, रविंद्र, अजय, संजीत, ओमवीर, अजय सहरावत, संदीप आदि ने
रक्तदान किया।
प्रथम बार रक्तदान करने वाले युवा नीटू, सुमित, मोहित, उत्तम, रणबीर, मुकेश, गौरव आदि रहे।


