बिचपड़ी गांव के रक्तदान शिविर में पति-पत्नी के तीन युगलों समेत 51 ग्रामीणों ने किया रक्तदान
बिचपड़ी गांव के शिविर में सात महिलाओं ने भी किया रक्तदान
गोहाना :-17 मार्च रविवार को स्व. धनपति देवी की सत्रहवीं पर बिचपड़ी गांव में रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में पति-पत्नी के तीन जोड़ों समेत 51 ग्रामीणों ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं में सात रक्तदाता महिलाएं रहीं।
रक्तदान शिविर की अध्यक्षता मृतका के बेटे और गांव के पूर्व सरपंच रमेश उर्फ पप्पू पन्नू ने की सानिध्य चतर सिंह पन्नू का रहा। संयोजन सत्यवान पन्नू और आजाद सिंह पन्नू ने किया। आयोजक मंडल में राजा राम पन्नू, शमशेर पन्नू और प्रताप सिंह पन्नू थे ।
दिवंगत बुजुर्ग की पोती अनुराधा ने अपने पति जीतेंद्र सिंह और छोटी बहन सीमा के साथ रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले शेष दो युगल बलराज और कविता, सूरज फौजी और सुनीता देवी के रहे। अन्य तीन महिला रक्तदाता कविता, मुकेश कुमारी और शर्मिला देवी रहीं।
फैमिली डोनर्स में सुरेंद्र ने अपने बेटे अजय, राजेश घनघस ने अपने भाई सुरेंद्र घनघस के साथ रक्तदान किया। नियमित रक्तदाताओं में बिजेंद्र, ऋषिपाल, राजेंद्र, रिंकू, जितेंद्र, रमेश, मनजीत, नवीन, रोहित, केहर सिंह, हरि सिंह और योगेंद्र ने रक्तदान किया। इसी शिविर से रक्तदान का खाता खोलने वाले युवा श्याम सुंदर, प्रदीप, धर्मबीर, नरेश, जोगेंद्र और राहुल रहे।


