गुरुग्राम से चोरी आई-20 कार बरामद, बिचपड़ी का आरोपी गिरफ्तार
गोहाना :-16 मार्च : गुरुग्राम से चुराई गई एक आई-20 कार को गोहाना सदर थाने की पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने कार को चुराने के आरोपी को कार के साथ ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी पर सदर थाने में केस दर्ज कर लिया।
पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर गोहाना-बिचपड़ी मार्ग पर नाकाबंदी की। पुलिस को बिचपड़ी गांव की ओर से स्लेटी रंग की आई-20 कार आते हुए दिखाई दी। कार के निकट आने पर चालक ने कार रोक दी, पर उसने ड्राइवर साइड की खिड़की खोल कर भागने की कोशिश की। पुलिस कर्मचारियों ने उसे दबोच लिया ।
आरोपी ने अपना नाम प्रवीण पुत्र सुरेश तथा अपना गांव बिचपड़ी बताया। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने इस आई-20 कार को गुरुग्राम के अतुल कटारिया चौक में स्थित सेल परचेज की एक दुकान से चुराया । वह उसे बेचने की फिराक में बिचपड़ी से गोहाना ला रहा था ।



