Breaking NewsCrimeGohana
गोहाना में सड़क के बीच ट्रक खड़ा कर बक रहा था गालियां, केस दर्ज
गोहाना :-16 मार्च : यातायात पुलिस के ए. एस. आई. ने एक ट्रक चालक पर केस दर्ज करवाया है। यह ट्रक चालक शराब से धुत था। आरोप है कि उसने अपने ट्रक को सड़क के बीच में खड़ा कर दिया। ए.एस. आई. के बयान पर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक पर केस दर्ज कर लिया।
ए. एस. आई. ईश्वर सिंह गोहाना यातायात पुलिस में नियुक्त हैं। उनके अनुसार वह अंबेडकर चौक पर मौजूद थे। तभी उन्होंने देखा कि एक ट्रक चालक ने अपने ट्रक को रोहतक गेट के निकट सड़क के बीच में खड़ा कर दिया। आरोप है कि ट्रक चालक ने शराब पी रखी थी तथा वह नशे में धुत था । ए. एस. आई. का कहना है कि ट्रक चालक के ट्रक को सड़क के बीच में खड़ा करने से यातायात बाधित हो गया ।



