बिचपड़ी गांव में स्व. धनपति देवी की सत्रहवीं पर आयोजित 52 गांव के जीमने पर लगेगा रक्तदान शिविर
गोहाना :-16 मार्च: अपने सुख-दुख को रक्तदान के साथ सेलिब्रेट करने की गोहाना शहर की पहल गांवों में भी दस्तक देने लगी है। गांव बिचपड़ी में रविवार को स्व. धनपति देवी की सत्रहवीं पर जो 52 गांव का जीमना होगा, उसमें रक्तदान शिविर भी आयोजित किया जाएगा। सत्रहवीं पर लगने वाले रक्तदान शिविर का संयोजन बिचपड़ी गांव के पूर्व सरपंच रमेश उर्फ पप्पू पन्नू करेंगे। सानिध्य चतर सिंह पन्नू का रहेगा। अध्यक्षता सत्यवान पन्नू और आजाद सिंह पन्नू करेंगे। आयोजन समिति राजा राम पन्नू, शमशेर पन्नू और प्रताप पन्नू पर आधारित रहेगी। रक्तदान शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर बाद 2 बजे तक चलेगा।
इधर, सोमवार को भागराम ट्रस्ट अपना साप्ताहिक रक्तदान शिविर गोहाना में सोनीपत मोड़ पर स्थित भगवान परशुराम चौक में लगाएगा। सुबह 9:30 बजे से दोपहरबाद तीन बजे तक चलने वाले इस शिविर के मुख्य अतिथि समाजसेवी सुलतान सिंह सैनी होंगे। संयोजन सुरेंद्र विश्वास करेंगे। अध्यक्षता उषा गंगनेजा की रहेगी।


