गोहाना की नई अनाज मण्डी के मुनीम के बैंक के सामने से 4 लाख रुपए बाइक से चोरी
गोहाना :-16 मार्च : नई अनाज मंडी की एक आढ़ती के मुनीम ने बैंक से 4 लाख रुपए निकलवाए। उसने यह रकम बाइक के बैग में रखी। जब मुंशी बाइक को स्टार्ट करने लगा, इतनी ही देर में बाइक के बैग से चार लाख रुपए चोरी हो गए। उसके बयान पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर केस दर्ज कर लिया।
गोपाल पुत्र बाल मुकुंद रोहतक के सांघी गांव का रहने वाला है। वह गोहाना की नई अनाज मंडी में फर्म खुश ट्रेडिंग कम्पनी पर मुनीम का काम करता है। उसने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह अपने मालिक प्रदीप कुमार के आदेश पर बाइक ले कर स्टेट बैंक ऑफ पटियाला में गया। वहां से उसने चार लाख रुपए निकलवाए। यह राशि उसने नई अनाज मंडी वापस जाने के लिए बाइक के बैग में रखी। मुनीम का कहना है कि जब वह बाइक को स्टार्ट कर रहा था, उसी बीच बाइक के बैग से पूरे चार लाख रुपए चुरा लिए गए। उसके बयान पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



