माहरा गांव के बंसी वाला मंदिर में आयोजित रक्तदान शिविर में एक ही परिवार के 4 सदस्यों समेत 145 नागरिकों ने किया रक्तदान
गोहाना :-16 मार्च: शनिवार को माहरा गांव के बंसी वाला मंदिर में रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत कुल 145 नागरिकों ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं में 5 महिलाएं रहीं। रक्तदान शिविर के समानान्तर खुला भंडारा भी चला।
यह रक्तदान शिविर बाबा बंसी वाला ग्रामोत्थान समिति ने लगाया। सानिध्य स्वामी अच्युतानंद तीर्थ का रहा। अध्यक्षता स्वामी हरिहरानंद ने की। संयोजक पवन
गोयल के साथ उनके दो बेटों-सौरभ गोयल और गौरव गोयल, भतीजे नितिन गोयल ने भी रक्तदान किया। आयोजन समिति में प्रमोद दूहन, पं. खजान सिंह, रामफल कालीरामण, राम दिया, सत्य नारायण दूहन, राम निवास मलिक, केसरी लाल, रणधीर फौजी, बिल्लू और समुद्र सिंह रहे।
मुख्य अतिथि गोहाना के नागरिक अस्पताल के एस.एम.ओ. डॉ. संजय छिक्कारा रहे । समिति के सदस्यों में नरेंद्र दूहन, प्रमोद कुमार और प्रवीण देशवाल ने भी रक्तदान किया। रक्तदान करने वाली पांच महिलाएं- सीमा मलिक, नीलम, लाजवंती, सुषमा और अनिता रहीं ।
नियमित रक्तदाताओं में सुधीर, विक्रम दूहन, दिनेश, कुलबीर, हरिओम, नवीन कालड़ा, जीवेंद्र, बिजेंद्र, अमीर, नवीन, जगमेंद्र, जगत सिंह, श्याम लाल, कर्मबीर, अशोक दूहन, यश, जितेंद्र मान, गोविंद, रोबिन, हिमांशु, रमेश, जतिन और नवीन ने रक्तदान किया। प्रथम बार रक्तदान करने वाले युवा संदीप, प्रमोद, प्रवीण, प्रिंस, मोहित, हरिओम और अनुज रहे ।


