गोहाना उपमंडल के बिना मान्यता वाले 16 स्कूलों को बंद करने का आदेश
गोहाना 13 मार्च : गोहाना क्षेत्र के तीन शैक्षणिक खंडों में बिना मान्यता चल रहे 16 प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है।
इनमें से सबसे ज्यादा 13 स्कूल गोहाना शैक्षणिक खंड जब कि मुंडलाना शैक्षणिक खंड के दो और कथूरा शैक्षणिक खंड का एक स्कूल हैं।
गोहाना खंड के जिन स्कूलों पर बंद होने की तलवार लटक गई है, उनमें नगर गांव में स्थित माननीय सुखलाल स्पोर्ट्स पब्लिक स्कूल, भैंसवाल कलां गांव स्थित आई.सी.एस. कोचिंग सेंटर-कम- स्कूल, इसी गांव में स्थित बी. आर. पब्लिक स्कूल हैं।
बंद होने वाले स्कूलों की सूची में गोहाना शहर में गांधी नगर में स्थित एस. आर. एस. मॉडल स्कूल, वार्ड नंबर 21 में जे.एल. एन. के पीछे स्थित एम. एल. पी. स्कूल, नई अनाज मंडी के पीछे शिव नगर में स्थित शिक्षा ज्योति अकादमी, आदर्श नगर में स्थित एच. आई. पब्लिक स्कूल, वार्ड नंबर 8 में स्थित मदरसा मदनी नुरुल अंसार और पॉश वैली गार्डन, वार्ड नंबर 12 में स्थित सावन किड्स वैली और वार्ड नंबर 13 में स्थित सनशाइन प्ले वे स्कूल हैं।
बंद किए जाने वाले गोहाना के दो अन्य ग्रामीण स्कूलों में लाठ गांव में स्थित सर छोटू राम प्राइमरी स्कूल और तिहाड़ मलिक गांव में स्थित सर्व हितकारी हाई स्कूल हैं।
कथूरा खंड के भावड़ गांव में स्थित महावीर गीता शिक्षा सदन बंद होगा तो मुंडलाना खंड के बंद होने वाले स्कूलों में जागसी गांव का महर्षि दयानंद मिडिल स्कूल और मुंडलाना गांव में स्थित तपोधनी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल है।



