हिंदु मंच सोनीपत और जिला अंधता निवारण समिति सोनीपत द्वारा नागरिक अस्पताल गोहाना में लगाए नेत्र जांच शिविर में जांचे गए 125 में से 20 नेत्र रोगी मोतियाबिंद से ग्रस्त मिले
गोहाना :-12 मार्च : हिंदु मंच सोनीपत और जिला अंधता निवारण समिति सोनीपत द्वारा मंगलवार को नागरिक अस्पताल गोहाना में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। शिविर में 125 मरीजों जांच की गई, जिनमें से 20 को मोतियाबिंद मिला। जिन लोगों को मोतियाबिंद मिला उनको फ्री ऑपरेशन के लिए 23 मार्च को जिला के नागरिक अस्पताल में बुलाया गया ।
अध्यक्षता हिंदू मंच सोनीपत के अध्यक्ष हरिचंद स्नेही ने की। शिविर शुरू करने से पहले आचार्य रामधारी ने हवन करवाया। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जयकिशोर के नेतृत्व और उप मुख्य चिकित्साधिकारी नेत्र विशेषज्ञ डा. गिन्नी लांबा के मार्गदर्शन में शिविर लगाया
गया। शिविर में 38 मरीजों की शुगर और 45 मरीजों की रक्तचाप की जांच की गई। शिविर हंसराज वधवा, हरभगवान रहेजा, रामकिशन बत्रा, श्यामलाल मुखी, मदनलाल कत्याल, ओमप्रकाश झांब, जय भगवान गुप्ता, सुरेश बत्रा, देशराज अरोड़ा, रामधारी, ऋषिपाल भदाना, सुभाष, देवीलाल आदि का सहयोग रहा।


