Breaking NewsEducationGohana
हवन पूर्वक प्रारंभ हुआ गोहाना के शेर सिंह स्कूल का नया सत्र
गोहाना :-11 मार्च : गोहाना-सोनीपत मार्ग पर स्थित शेर सिंह पब्लिक स्कूल का सोमवार को नया शैक्षणिक सत्र 2024-25 हवन पूर्वक प्रारम्भ हो गया। हवन में विद्यार्थियों को नए सत्र की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की गई। हवन के मुख्य यज्ञमान स्कूल के चेयरमैन महेंद्र सिंह मलिक और उनकी धर्मपत्नी राकेश कुमारी मलिक थे। अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल जयवीर रुहिल ने की।



