गोहाना के भागराम ट्रस्ट के साप्ताहिक रक्तदान शिविर में सेना के तीन जवानों समेत 71 नागरिकों ने किया रक्तदान
गोहाना :-11 मार्च: सोमवार को भागराम ट्रस्ट द्वारा अपना साप्ताहिक रक्तदान शिविर सोनीपत मोड़ के टी प्वाइंट पर लगाया गया। इस शिविर में सेना के तीन जवानों ने भी रक्तदान किया। एक महिला और एक हवलदार ने भी रक्तदान किया ।
रक्त संकलन के लिए करनाल स्थित नागरिक अस्पताल के क्षेत्रीय रक्त संचरण केंद्र से डॉ. संजय वर्मा की टीम पहुंची। अध्यक्षता ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गगनेजा ने की। संयोजन ट्रस्ट के संस्थापक सुरेंद्र विश्वास ने किया। मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी के नेता देवेंद्र सैनी रहे।
शिविर में रक्तदान करने वाले सेना के जवान आनंद दूहन, दीपक और बलराम रहे पी.डब्ल्यू.डी बी. एंड आर के एस.डी.ओ. अजय कटारिया ने भी रक्तदान किया हवलदार विकास और महिला रक्तदाता मुनेश ने भी रक्तदान किया। स्टार रक्तदाता राजेश इंसां ने 50वीं बार रक्तदान किया।
नियमित रक्तदाताओं में राकेश, जोगेंद्र, आकाश, सतीश सिवाच, संदीप, प्रवीण, सुरेंद्र, सतीश, कृष्ण, अक्षय, सन्मित, जसवंत, राजेश, बिजेंद्र, अंग्रेज आदि ने भी रक्तदान किया। पहली बार रक्तदान करने वाले युवा कपिल, दीपक, संतोष, शंकर, सुरेंद्र, मनदीप, प्रेमजीत, आमिर, रोहित, मोनू, अजमेर, भूपेंद्र और साहिल रहे।


