मैराथन रन विद कृष्ण का गोहाना के अंबेडकर चौक में हुआ समापन
दूध-दही के प्रदेश में न हो नशे का कोई स्थान : संपूर्णानंद
गोहाना :-10 मार्च : नशे के खिलाफ जागरूकता के लिए 2 मार्च से प्रारंभ मैराथन रन विद कृष्ण का समापन रविवार को शहर के अंबेडकर चौक में हुआ। मैराथन में बच्चों समेत युवाओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभागिता कर नशे के खिलाफ संकल्प किया। शुरुआत हरियाणवी गायक एम. डी. देसी रॉकस्टार, फौजी और जाजी की गायकी से हुई।
मुख्य अतिथि स्वामी संपूर्णानंद थे। उन्होंने युवाओं में नशे के बढ़ते हुए रुख पर चिंता व्यक्त की और कहा कि दूध-दही के प्रदेश में नशे के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए। हर एक व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य है कि
नशा जागरूकता के लिए हर संभव प्रयास करे। नशे के खिलाफ जागरूकता मैराथन रन विद कृष्ण के आयोजक और जल मंच के संयोजक कृष्ण ढुल ने कहा कि युवाओं की जवानी देश और समाज के काम आनी चाहिए, नशे के नहीं। आज का युवा जागरूक है और वह उन युवाओं को जगाने की कोशिश करेगा जो नशे को अपना जीवन
मानकर न केवल अपनी जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं बल्कि अपने परिवार और समाज को भी गर्त में धकेल रहे हैं। गुरुकुल जुआं के आचार्य वेद निष्ठ ने भी नशे के खिलाफ युवाओं को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि युवाओं की ऊर्जा सही दिशा में प्रवाहित होनी चाहिए। युवाओं को नशे से संरक्षित रखना बहुत जरूरी है।
रन विद कृष्ण मैराथन में के समापन पर प्रतिभागियों ने अंबेडकर चौक से दौड़ना प्रारंभ किया और वे खंदराई रोड तक दौड़ते चले गए। विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। महिला धावकों की संख्या भी उत्साहवर्धक रही। मैराथन में आयुष विभाग के योग सहायक भी शामिल हुए। इस अवसर पर नायब तहसीलदार डा. प्रमोद कुमार भी मौजूद रहे।


