पूठी के शिव मंदिर में आयोजित रक्तदान शिविर में 65 ने किया रक्तदान
गोहाना :-8 मार्च : शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व पर पूठी गांव के शिव मंदिर में रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में तीन महिलाओं समेत 65 नागरिकों ने रक्तदान किया। यह मंदिर ग्राम पंचायत और शिव मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में लगा।
रक्तदान शिविर की अध्यक्षता सरपंच आनंद सिंह ने की। संयोजन मंदिर के अध्यक्ष जयपाल दलाल ने किया। उनका सहयोग राम कुंवार सैनी, कुलदीप धनखड़, संदीप दलाल, जगदीश दलाल, शमशेर गहलावत, सुरेश मलिक और रणबीर दहिया ने किया।
तीन महिला रक्तदाताओं में जगवंती ने अपने भतीजे साहिल के साथ रक्तदान किया बाकी की दो महिला रक्तदाता रविता और पिंकी रहीं। मंदिर समिति का रक्तदान में प्रतिनिधित्व प्रेमवीर दलाल ने किया।
नियमित रक्तदाताओं में विक्रम, गुरदीप, प्रवेश, हितेश, सुरेंद्र, नवदीप, अमित, पवन, रवींद्र, राजबीर और संदीप ने रक्तदान किया। इसी शिविर से रक्तदान का खाता
खोलने वाले युवा अनुराग, अंकुर, बिजेंद्र, हरेंद्र, सतीश, अमित और चांद रहे।


