गोहाना के नागरिक अस्पताल में डॉक्टर्स की कमी हुई दूर, मरीजों को मिलेगी राहत

गोहाना :-बरोदा रोड स्थित नागरिक अस्पताल में मरीजों को अब बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। अस्पताल में चिकित्सा अधिकारियों के 12 पदों पर चिकित्सकों की नियुक्ति हो चुकी है। दवाइयों का स्टॉक भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। अधिकारियों के अनुसार अब मरीजों को नागरिक अस्पताल में ही चिकित्सक उपलब्ध हो जाएंगे।
उपमंडल के नागरिक अस्पताल में 12 चिकित्सा अधिकारी व दो वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के पद है। मौजूदा समय में सभी पदों पर चिकित्सकों की तैनाती है। वहीं एक दंत रोग विशेषज्ञ भी तैनात है। अधिकारियों के अनुसार नागरिक अस्पताल में अब मरीजों की ओपीडी बढ़ रही है। रोजाना 700 से 800 मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन अस्पताल में चिकित्सक कक्षों की कमी है। जिसके चलते चिकित्सक एक ही कक्ष में बैठकर इलाज कर रहे हैं। जिससे मरीजों व चिकित्सकों को परेशानी हो रही है। नागरिक अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन, नेत्र रोग विशेषज्ञ समेत कई चिकित्सक तैनात हैं जो मरीजों का इलाज कर रहे हैं।
नागरिक अस्पताल में सभी पदों पर चिकित्सक तैनात हैं। इसका फायदा मरीजों को मिल रहा है। अब नागरिक अस्पताल में हर बीमारी के मरीजों को इलाज मिलेगा।


