गोहाना के भागराम ट्रस्ट के साप्ताहिक रक्तदान शिविर में 5 महिलाओं समेत 89 नागरिकों ने किया रक्तदान
गोहाना :-4 मार्च: सोमवार को भागराम ट्रस्ट द्वारा शहर के टी प्वाइंट पर स्थित भगवान परशुराम चौक में अपना साप्ताहिक रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में 5 महिलाओं समेत 89 नागरिकों ने रक्तदान किया।
रक्त के संकलन के लिए सोनीपत के रोटरी ब्लड सेंटर से डॉ. वी. के. स्मिथ की टीम पहुंची। संयोजन 224 बार के रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास ने किया। अध्यक्षता ट्रस्ट की
अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की। मुख्य अतिथि समाजसेवी सोमनाथ तनेजा रहे।
महिला रक्तदाता पुष्पा पंवार, नीतू सैनी, पूनम, किरण आर्य और मीना आये रहीं। प्रथम बारे रक्तदाने करने वाले युवा संदीप पांचाल, राज सिंह, अनुज, सुनील, सन्नी,
मोनू, पवन, साहिल, रवींद्र देशवाल, शिवम, पवन, अजय और सोमबीर रहे।
नियमित रक्तदाताओं में प्रवीण, अजय शर्मा, सोमबीर, मनदीप, सुरेश, नरेश मान, राजेश, सुनील, रोहित, मोहित, परमेंद्र, नरेश, सेवाराम, नवीन, अजय, राहुल, मोहित देशवाल, पवन, अनूप, रवींद्र आदि ने रक्तदान किया।


