22 मार्च को गोहाना की नई अनाज मण्डी में होने वाली शहीदों के चित्रों में रंग भरने की राष्ट्रीय प्रतियोगिता स्थगित
गोहाना :-3 मार्च : शहीदों के चित्रों में रंग भरने की नेशनल लेवल पर होने वाली प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया गया है। यह प्रतियोगिता 22 मार्च को शहर की नई अनाज मंडी में होनी थी जिसमें देश भर से एक लाख प्रतियोगियों के भाग लेने की संभावना थी।
यह प्रतियोगिता शहीद भगत सिंह ब्रिगेड, सज्जन सेवा संघ और राष्ट्रीय एन.जी.ओ. महासंघ के तत्वावधान में होनी थी। इसे होली के रंग शहीदों के संग नाम दिया गया था। प्रारंभ में यह प्रतियोगिता शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस पर 23 मार्च को होनी थी।
इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को तीनों शहीदों के श्याम श्वेत चित्रों में रंग भरने थे। इस प्रतियोगिता का मार्गदर्शन शहीद-ए-आजम के पोते और शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष यादवेंद्र संधु कर रहे थे।
प्रारंभ में शैक्षणिक संस्थानों के अनुरोध पर तिथि परिवर्तन किया गया। तिथि 23 मार्च से बदल कर 22 मार्च की गई। वजह थी कि 23 मार्च को राजपत्रित अवकाश होना। शैक्षणिक संस्थानों का आग्रह था कि प्रतियोगिता को एक दिन पहले कर लिया जाए।
लेकिन अब प्रतियोगिता को ही स्थगित कर दिया गया है। प्रतियोगिता के संयोजक राजेश लठवाल के अनुसार प्रतियोगिता को शीघ्र होने वाले लोकसभा चुनावों की जल्दी प्रभावी हो जाने वाली आचार संहिता के मद्देनजर स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित आचार संहिता के दृष्टिगत प्रतियोगिता बाद में होगी और गोहाना में ही होगी |
राजेश लठवाल ने बताया कि दो नई तिथियां प्रस्तावित हैं जिनमें से किसी एक को जल्दी अंतिम रूप दे दिया जाएगा। पहली तारीख 28 सितंबर 2024 को शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती की है तो दसरी तारीख अगले साल 23 मार्च 2025 को शहीदी दिवस की है।
प्रतियोगिता शहीदों से जुड़ी होने से इसे उन्हीं से सम्बद्ध उक्त दो तिथियों में से एक तारीख पर ही सम्पन्न किया जाएगा।


