साइबर ठगों ने जींद वासी युवक को ज्यादा रुपए कमाने का झांसा देकर 14 लाख 30 हजार रुपए हड़पे
जींद :-1 मार्च : जींद निवासी युवक से कंपनी में रुपए निवेश करवाकर ज्यादा रुपए कमाने का झांसा देकर 14 लाख 30 हजार रुपए हड़पने के मामले में साइबर थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में जींद के पटियाला चौक के पास जवाहर नगर निवासी शुभम ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके पास व्हाट्सएप पर मैसेज और फोन कॉल आई थी। कॉल करने वालों ने अपने नाम सचिन मिश्रा, अंकित मेहता और अंकित कुमार बताए। उन्होंने बताया कि फोरेक्स वर्ल्ड नाम से ऑटो ट्रेडिंग साफ्टवेयर कंपनी का काम करते हैं।
इस कंपनी में रुपया लगाकर बहुत ज्यादा रुपया कमाया जा सकता है। इस पर वह उनके झांसे में आ गया। जिसके बाद उसने 11 जनवरी को आरोपियों के खाते में 12 हजार रुपए डाल दिए। इसके बाद 20 जनवरी को दो लाख 51 हजार रुपए डाल दिए। आरोपियों ने जो खाता नंबर बताया, उसमें एक फरवरी को फिर से पांच हजार रुपए डलवाए गए।
इसके बाद आरोपियों ने कंपनी में नुकसान बताकर और रुपए डलवाने के लिए कहा तो उसने 13 हजार 800 रुपए एक बार, दूसरी बार दो लाख 40 हजार रुपए डलवाए। अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी अलग-अलग बैंक खातों में कुल 14 लाख 30 हजार रुपए डलवाए। आरोपियों ने उनके साथ ऑनलाइन फ्रॉड करते हुए 14.30 लाख रुपए हड़प लिए। साइबर थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।