जे.सी. आई. गोहाना स्टार की महिला सदस्यों ने कैंसर अवेयरनेस कैंप आयोजित कर, दी जानकारी
गोहाना :-29 फरवरी : जे. सी. आई. – गोहाना स्टार की लेडीज विंग ने गुरुवार को अपनी सदस्यों के लिए विशेष कैंसर अवेयरनेस कैंप आयोजित किया। इस कैंप में कैंसर के लक्षणों और सावधानियों के साथ उपचार की भी जानकारी दी गई।
कैंसर अवेयरनेस कैंप की अध्यक्षता संगठन की अध्यक्ष राखी कपूर ने की। मार्गदर्शन नमिता मेहता, सोनू मनचंदा, मीनू ठकराल और अनिता देवगन का रहा । परियोजना निदेशक भगवती सुनील राजपाल और कविता कटारिया रहीं।
विशेषज्ञ वक्ता के रूप में डॉ. प्रियंका सूरज देवगन पहुंचीं। उन्होंने कैंसर के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कैंसर की शंका होने पर परीक्षण करवाने तथा ज्ञात होने पर उपचार में विलंब न करने पर जोर दिया। उन्होंने जे. सी. आई. – गोहाना स्टार की महिला सदस्यों के सवालों के जवाब भी दिए।
इस अवसर पर कृष्णा देवगन, ज्योति मेहता, सावी बत्रा, नीरू शर्मा, मोनिका देवगन, ललिता ठकराल, सुनीता देवगन, सीमा गोयल, मन्नत मेहता आदि भी मौजूद रहे।


