बनवासा गांव में आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में 653 के नेत्रों की जाँच में 36 को मिला मोतियाबिंद
गोहाना :-27 फरवरी: बरोदा हलका से लगातार तीन बार विधायक रहे स्व. श्रीकृष्ण हुड्डा की याद में मंगलवार को गांव बनवासा की बीच वाली चौपाल में निःशुल्क नेत्र जांच शिविरआयोजित किया गया। शिविर में 653 लोगों के नेत्रों की जांच की गई। इनमें से 36 लोगों को मोतियाबिंद की शिकायत मिली जिनका गुरुग्राम स्थित इंदिरा गांधी नेत्र अस्पताल में निःशुल्क ऑपरेशन करवाया जाएगा।
निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का संयोजन पूर्व विधायक स्व. श्रीकृष्ण हुड्डा के बेटे जितेंद्र उर्फ जीता हुड्डा और सुरजीत उर्फ मोनू हुड्डा ने किया। शिविर में नेत्र रोगों की जांच के साथ दवाएं और चश्मे भी निःशुल्क दिए गए।
शिविर में गुरुग्राम स्थित इंदिरा गाँधी नेत्र अस्पताल की टीम नेत्र रोगों की जांच करने के लिए पहुंची। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कप्तान हुड्डा सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।


