Breaking NewsGohanaHealthSocial
गोहाना उपमंडल के गांव खानपुर खुर्द गांव के बाबा बालक दास मंदिर में आयोजित रक्तदान शिविर में 33 ने किया रक्तदान
गोहाना :-26 फरवरी सोमवार को गांव खानपुर खुर्द स्थित बाबा बालक दास मंदिर में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में एक महिला समेत 33 ग्रामीणों ने रक्तदान किया। रक्त के संकलन के लिए सोनीपत
के रोटरी ब्लड बैंक से डॉ. वी. के. स्मिथ की टीम आई।
खानपुर खुर्द गांव की पंचायत द्वारा आयोजित इस शिविर का संयोजन गांव के सरपंच देवेंद्र मोर ने किया। सानिध्य डेरा प्रमुख महंत बाबा राम गिरि जी महाराज का रहा। एकमात्र महिला रक्तदाता मुकेश रानी रहीं।
नियमित रक्तदाताओं में ऋषिपाल, युद्धवीर, रवींद्र, नरेंद्र, राजबीर, विकास, कृष्ण लाल, रामचंद्र और कुलवंत सिंह ने रक्तदान किया। इसी शिविर से रक्तदान का खाता खोलने वाले युवा अर्पित मोर, अनिकेत, नवीश, साहिल, अमन, योगेश और नीरज रहे ।