गोहाना के खेड़ी दमकन में स्व. संदीप शर्मा की पहली पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में 76 ने किया रक्तदान
गोहाना :-24 फरवरी: गांव खेड़ी दमकन स्थित डेरा बाबा तारानाथ पर शनिवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। यह शिविर स्टार रक्तदाता स्व. संदीप शर्मा की पहली पुण्यतिथि पर सम्पन्न हुआ। इस शिविर में तीन महिलाओं समेत 76 ग्रामीणों ने रक्तदान किया।
सानिध्य डेरे के महंत महावीर नाथ के साथ स्व. संदीप शर्मा की मां चतरो देवी शर्मा का रहा। मुख्य अतिथि सोनीपत भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष तीर्थ सिंह राणा रहे। विशिष्ट अतिथि इरिगेशन विभाग के एस.डी.ओ. अक्षय कौशिक रहे। संयोजक टीनू शर्मा ने भी रक्तदान किया। दिवंगत संदीप शर्मा के बड़े भाइयों-दलशेर शर्मा और शमशेर शर्मा ने भी रक्तदान किया। फैमिली डोनर्स में राजमल देशवाल के साथ उनकी बेटी आंचल, देवेंद्र देशवाल के साथ उनकी पत्नी कविता, कृष्ण देशवाल के साथ उनके भतीजे हर्ष और राजमल, पवन के साथ उनके भाई मोहन लाल ने रक्तदान किया। तीसरी महिला रक्तदाता पूनम रहीं। खेड़ी दमकन गांव के सरपंच संजय देशवाल ने भी रक्तदान किया।
नियमित रक्तदाताओं में अनिल, नरेश, रोहित, बिजेंद्र, हरीश, मोहित और शमशेर ने रक्तदान किया। प्रथम बार रक्तदान करने वाले युवा बादल, बिजेंद्र, जयवीर, अमित और अभिषेक रहे। आयोजन में विशेष सहयोग अशोक शर्मा, दिनेश शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, संजय शर्मा, अतुल पहलवान आदि का रहा।


