जे.सी.आई. गोहाना स्टार के रक्तदान शिविर में 48 ने किया रक्तदान
गोहाना :-23 फरवरी : शुक्रवार को जे. सी. आई. – गोहाना स्टार द्वारा अमर शहीद मदन लाल धींगड़ा पार्क के बाहर रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में 48 नागरिकों ने रक्तदान किया ।
रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि गोहाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र आर्य थे। विशिष्ट अतिथि गोहाना नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन और वार्ड 8 के वर्तमान नगर पार्षद आजाद सिंह मलिक रहे। अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष रवि बत्रा ने की। परियोजना निदेशक रिंकू चावला, विजय बत्रा और विनोद शर्मा रहे।
रक्त के संकलन के लिए सोनीपत से रोटरी ब्लड बैंक की जो टीम पहुंची, उसमें डॉ.विकास, विशाल, मीना, सुरेश, निकिता, नेहा और गोपाल थे। शिविर का मार्गदर्शन मुकेश देवगन, लकी ठकराल, सुशील मेहता, धर्मेंद्र वसूजा, हैप्पी ग्रोवर, संजय सैनी और सुनील राजपाल ने किया।
जे. सी. आई.-गोहाना स्टार की टीम में नीरज मेहता और जतीश कपूर ने रक्तदान किया। अन्य रक्तदाता जोनी, कृष्ण सैनी, रवि, सचिन, नरेश कुमार, गुलाब सिंह, राकेश मलिक, छोटू गोयल और अशोक बत्रा रहे।
शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग मनोज ठकराल, अनिल मेहता, जगदीश वधवा, पवन राजपाल, मनोज मेहता आदि का रहा।


