भैंसवान खुर्द में आयोजित रक्तदान शिविर में 117 ने किया रक्तदान
गोहाना :-22 फरवरी गुरुवार को भैंसवान खुर्द गांव के शिव मंदिर में इस मंदिर के प्रबंधन और ग्राम पंचायत द्वारा संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर लगाया गया। इस रक्तदान शिविर में दो महिलाओं, दो पुलिस कर्मचारियों समेत 117 ग्रामीणों ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर की अध्यक्षता विष्णु शर्मा ने की। संयोजन फूल सिंह मलिक ने किया। उन्होंने भी रक्तदान किया। शिविर की संयोजन समिति महेंद्र, बबलू, ईश्वर, अमित, सुमित और विक्की पर आधारित थी।
दो पुलिस कर्मचारियों सज्जन हुड्डा और नरेंद्र सिंह ने रक्तदान किया। महिला रक्तदाता सुशीला और पूनम रहीं। दोनों ने पहली बार रक्तदान किया। विशिष्ट रक्तदाता सरपंच सुनील नासिर और प्रिंसिपल अरविंद पूनिया रहे।
नियमित रक्तदाताओं में कुलदीप, मनीष, विशाल, राजू, रणबीर, नवीन, कपूर, सज्जन, हरिचंद, मोहित, सुरेंद्र, कर्मबीर, अजीत, शमशेर, बिजेंद्र, नीरज, हरविंद्र, डॉ. विक्रम, राजेश, नरेंद्र और देवेंद्र ने रक्तदान किया। प्रथम बार रक्तदान करने वाले युवा राहुल, संजीत, दीपक, दिनेश, सोमवीर, रमेश, सुमित, मंगत, प्रियांशु, निखिल, कुलदीप, विनोद, कश्मीर, राहुल, विजय, मनदीप, विकास, साहिल, धर्मेंद्र, अक्षय, मोहन, विजय, बलवान आदि रहे।


