Breaking NewsGohanaHealthSocial
रक्तदान शिविर और भंडारा आयोजित होंगे भैंसवान खुर्द के मंदिर में
गोहाना :-20 फरवरी : भैंसवान खुर्द गांव के शिव मंदिर में 22 फरवरी को रक्तदान शिविर और भंडारा आयोजित होंगे। इन की मेजबानी मंदिर प्रबंधन समिति के साथ ग्राम पंचायत करेगी। मंदिर प्रबंधन प्रतिनिधि विष्णु शर्मा के अनुसार रक्तदान शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 2 बजे तक रोहतक के पी.जी.आई. अस्पताल के रक्त बैंक से आने वाली ए. सी. बस में लगेगा। पहले इस मंदिर में भंडारा और रक्तदान शिविर 8 फरवरी को लगने थे। लेकिन गांव में अचानक हुई दो मौतों के बाद स्थगित कर देना पड़ा था।


