गोहाना में कम्प्यूटर सेंटर के विद्यार्थियों को खिलाई गई कृमिनाशक गोली
गोहाना :-20 फरवरी: शहर के नागरिक अस्पताल के डॉ. चक्रवर्ती शर्मा की टीम मंगलवार को हारट्रॉन स्किल सेंटर पर पहुंची। इस सेंटर पर विभिन्न कोर्स करने वाले छात्रों और छात्राओं को पेट के कृमि नाशक गोली खिलाई गई।
अध्यक्षता सेंटर के एम. डी. सतीश शर्मा ने की।संयोजन करने वाली टीम में सुमन, मनजीत, कर्ण बत्रा, सत्य नारायण, कीर्ति शर्मा, सुनील शर्मा, जोगेंद्र मलिक और प्रमोद कुमार थे। सेंटर में 19 वर्ष तक के छात्रों और 24 साल तक की छात्राओं को एल्बेंडाजोल की कृमिनाशक गोली मौके पर खिलाई गई।
यह गोली डॉ. चक्रवर्ती शर्मा की टीम ने अपनी हाजिरी में खिलाई। डॉ. चक्रवर्ती शर्मा के अनुसार स्वास्थ्य विभाग इस समय एक विशेष अभियान चला रहा है। इस अभियान में शैक्षणिक संस्थानों और कोचिंग सेंटरों पर पहुंच कर कृमिनाशक गोलियां खिलाई जा रही हैं।
इस अवसर पर वेलकम फाउंडेशन के संस्थापक के.सी. शर्मा भी उपस्थित रहे।


