आहुति की 997वीं नेत्रदाता बनीं गोहाना के सोनीपत गेट निवासी रानी निझावन
गोहाना :-20 फरवरी : शहर में सोनीपत गेट निवासी राज रानी निझावन (86) पत्नी स्व. चौधरी राम निझावन मंगलवार को रक्तदान – नेत्रदान-देहदान के लिए समर्पित संस्था आहूति की 997वीं नेत्रदाता बनीं। उनके नेत्रदान को स्वीकार करने के लिए दरियागंज, दिल्ली स्थित श्रॉफ आई सेंटर की टीम पहुंची।
राज रानी निझावन लंबे समय से अस्वस्थ थीं। उन्होंने मंगलवार तड़के 4 बजे अंतिम सांस ली। उनके न रहने पर उनके नेत्रदान की पहल उनके बेटे-बहू विनोदनिझावन और सुमन निझावन, प्रदीप निझावन और कमलेश निझावन के साथ बेटी-दामाद प्रभा चिंदा और कृष्ण गोपाल चिंद्रा ने की। कृष्ण गोपाल चिंदा नगर परिषद के पूर्व नगर पार्षद हैं। निझावन परिवार की ओर से आहुति से नेत्रदान का आग्रह सोनीपत भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अरुण बड़ौक के साथ जगदीश चिंदा ने किया।
श्रॉफ आई सेंटर से नेत्र ग्रहण करने के लिए आर. डी. शर्मा और नरेंद्र भटानी पहुंचे। आहति की टीम संस्थापक सुरेंद्र विश्वास और अध्यक्ष बंटी हैंस पर आधारित थी।


