गोहाना के भागराम ट्रस्ट के साप्ताहिक शिविर में 52 ने किया रक्तदान
गोहाना :-19 फरवरी सोमवार को भागराम ट्रस्ट द्वारा अपना साप्ताहिक रक्तदान शिविर सोनीपत मोड़ पर स्थित भगवान परशुराम चौक में लगाया गया। इस रक्तदान शिविर में 52 नागरिकों ने रक्तदान किया। रक्त के संकलन के लिए सोनीपत के रोटरी ब्लड बैंक से डॉ. वी. के. स्मिथ की टीम आई।
रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि गोहाना बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ठेकेदार जय सिंह थे। विशिष्ट अतिथि निर्भय सिंह आजाद रहे जो 81 बार रक्तदान कर चुके हैं। अध्यक्षता भागराम ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की। मार्गदर्शन इस ट्रस्ट के संस्थापक और 224 बार रक्तदान कर चुके स्टार रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास ने किया।
शिविर में संजय सुखीजा और ब्रजेश सहरावत में से प्रत्येक ने 20वीं बार रक्तदान किया। नियमित रक्तदाताओं में संजय, संदीप, मोहित, अमित, हनी, दीपक, राजेश, वीरेंद्र,सुभाष, राकेश, हरेंद्र, नरेश, अजय, सुनील, कृष्ण और रॉकी ने रक्तदान किया। पहली बार रक्तदान करने वाले युवा आशीष, रवि, मेहर सिंह और प्रदीप रहे।


