गोहाना के समाज कल्याण संगठन ने अपने साप्ताहिक अभियान में रोपे 12 नए पौधे
गोहाना :-18 फरवरी : समाज कल्याण संगठन ने रविवार को अपने साप्ताहिक पौधारोपण अभियान में 12 नए पौधे रोपे। पशुओं द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिए गए दो पौधों के स्थान पर भी अलग से नए पौधे लगाए गए।
समाज कल्याण संगठन ने गोहाना को ग्रीन सिटी बनाने के लिए गोद लिया हुआ है। यह संगठन प्रत्येक रविवार को सार्वजनिक स्थलों पर नए पौधे रोपता है तथा पहले से लगे हुए पौधों की नियमित रूप से देखभाल करता है।
पौधारोपण की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष आनंद जांगड़ा ने की। पौधारोपण बरोदा रोड रेलवे फाटक से रेलवे स्टेशन और काठ मंडी की दिशाओं में किया गया। रेलवे स्टेशन के समीप आवारा पशुओं का ज्यादा जमावड़ा रहता है। ऐसे में दो पौधे पशुओं द्वारा खराब कर दिए गए मिले। उनकी जगह दो नए पौधे और लगा दिए गए। सब पौधे ट्री गार्डों द्वारा संरक्षित किए गए।
पौधारोपण के लिए श्रमदान मुकेश, मनोज, सुनील, सुभाष, प्रवीण, बलजीत, राकेश, बिजेंद्र, जगदीश आदि ने किया।


