गोहाना के सेतिया नर्सिंग होम में हुऐ ऑप्रेशन में बच्चे के पेट से निकली 56 एम.एम. की 60 ग्राम की पथरी
गोहाना :-18 फरवरी : चार साल के मासूम के पेट से 56 एम.एम. आकार और 60 ग्राम वजन की बड़ी पथरी निकली। रविवार को राजस्थान के मारवाड़ी परिवार के बच्चे का आप्रेशन पुराने बस स्टैंड पर स्थित सेतिया नर्सिंग होम में हुआ। यह ऑप्रेशन डॉ. संदीप सेतिया की टीम ने किया।
बच्चे को उसकी दादी जांच के लिए ले कर आई। परिजनों के अनुसार बच्चे को पेशाब करते समय बड़ी दिक्कत होती थी। उसे तेज दर्द होता था तथा वह बहुत रोता था। बच्चे के पेशाब के परीक्षण में बड़ी मात्रा में पस मिली। जब बच्चे का अल्ट्रासाउंड किया गया, तब उसके पेट में बड़े साइज की पथरी मिली। यह पथरी 56 एम.एम. आकार की थी।
बच्चा दो बहनों का इकलौता भाई है। डॉ. संदीप सेतिया के साथ बच्चे का आप्रेशन करने वाली टीम में डॉ. राजकुमार भारद्वाज और डॉ. अनु सेतिया के साथ बलवान शर्मा, उधम सिंह, पूजा, भूषण, कवि, नरेंद्र, सुभाष शर्मा, सौरभ मनचंदा, तनु, मुकेश आदि थे। बच्चे के पेट से निकली पथरी का जब वजन किया, वह 60 ग्राम की निकली। डॉ. संदीप सेतिया का कहना है कि 4 साल जैसी छोटी उम्र में इतनी बड़ी पथरी होना आश्चर्यजनक है। सर्जरी के बाद बच्चा अब पूरी तरह से
स्वस्थ है।


