कर्पूरी ठाकुर-“हक चाहिए तो लड़ना सीखो, कदम-कदम पर अड़ना सीखो, जीना है तो मरना सीखो”
गोहाना :- 17 फरवरी: आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी ने शनिवार को कहा कि बिहार के पूर्व सी. एम. कर्पूरी ठाकुर स्वतंत्रता सेनानी और सामाजिक न्याय के पुरोधा थे।
आजाद सिंह दांगी गढ़ी सराय नामदार खां गांव स्थित अंबेडकर चौपाल में स्व. कर्पूरी ठाकुर की 36वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन भेंट कर रहे थे। अध्यक्षता हरियाणा अंबेडकर संघर्ष समिति के प्रदेश महासचिव रोहतास अहलावत ने की।
दांगी ने स्मरण करवाया कि कर्पूरी ठाकुर ही थे जिन्होंने कहा था कि हक चाहिए तो लड़ना सीखो, कदम-कदम पर अड़ना सीखो, जीना है तो मरना सीखो। उन्होंने समाज के हर वर्ग की समस्याओं को समझने का प्रयास किया।
रोहतास अहलावत ने कहा कि कर्पूरी ठाकर वास्तव में जननायक थे। वह कर्मठ राजनेता, वंचितों-शोषितों की शिक्षा के प्रबल समर्थक थे। सुरेश कश्यप, मामन सेन, पाले राम बंजारा, धर्मपाल कश्यप, बलबीर बंजारा, रामधन सैनी, शिवधन, आनंद पाल, राजबाला अहलावत आदि ने भी श्रद्धांजलि दी।


