मुंडलाना गांव की गौशाला के वार्षिकोत्सव पर आयोजित्त रक्तदान शिविर में 340 ने किया रक्तदान
गोहाना :- 16 फरवरी : गोहाना-पानीपत मार्ग पर मुंडलाना गांव में स्थित गौशाला के वार्षिकोत्सव पर शुक्रवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में दो महिलाओं समेत 340 ग्रामीणों ने रक्तदान का पुण्य बटोरा । अधिकांश रक्तदाताओं ने इसी शिविर से रक्तदान का खाता खोला।
रक्त के संकलन के लिए रोहतक के पी.जी.आई. अस्पताल के रक्त बैंक की टीमें आई। शिविर ए. सी. बस में लगाया गया। लेकिन रक्तदाताओं की संख्या अधिक होने से बेड अलग से लगाने पड़े। दोनों टीमों का नेतृत्व डॉ. संदीप और डॉ. वैशाली ने किया। मार्गदर्शन 224 बार के रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास का रहा।
रक्तदान शिविर की अध्यक्षता गौशाला के अध्यक्ष जयभगवान नंबरदार ने की। सानिध्य नंबरदार लहणा सिंह और मास्टर रघुबीर सिंह का रहा। संयोजन राम कुमार पूनिया, प्रकाश बुसाना और जसवंत लठवाल की टीम ने किया। मुख्य अतिथि चिकित्सक युगल डॉ. मनोज शर्मा और उनकी पत्नी डॉ. विजय लक्ष्मी शर्मा रहे।
महिला रक्तदाता प्रीति लठवाल और मनीषा लठवाल रहीं। गौशाला के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिरसाढ़ ने 50वीं बार रक्तदान किया। उनके साथ उनके भतीजे नवदीप लठवाल ने 10वीं बार रक्तदान किया। सोनीपत भाकियू के जिला अध्यक्ष अशोक लठवाल ने भी 10वीं बार रक्तदान किया। सोनीपत जिला परिषद के जिला पार्षद तकदीर नरवाल के साथ उधम सिंह, डॉ. बसंत लठवाल, राहुल लठवाल, मुकेश कुमार, सुधीर मलिक, महिपाल शर्मा, बिजेंद्र लठवाल, नरेश शर्मा आदि ने भी रक्तदान किया।


