राजबीर दहिया ने टी.बी. रोगियों में बांटी प्रोटीन किट
गोहाना :-15 फरवरी: सोनीपत मार्कीट कमेटी के पर्व चेयरमैन राजबीर दहिया गुरुवार को शहर के नागरिक अस्पताल में पहुंचे। उन्होंने हैदराबाद के एन.आई.एन. के अनुमोदनों के अनुरूप तैयार प्रोटीन किट वितरित कीं। ये किट टी.बी. के 50 रोगियों को उपलब्ध करवाई गई।
अप्रैल 2023 में राजबीर दहिया ने टी. बी. रोगियों के लिए मासिक विशेष सेवा व्यक्तिगत रूप से प्रारंभ की। वह 6 महीने तक हर महीने टी. बी. रोगियों को क्षीणता दर कम करने के लिए प्रोटीन किट प्रदान करते हैं। पहला बैच सितंबर 2023 तक चला। छह महीने का दूसरा बैच 7 अक्तूबर 2023 को शुरू हुआ। यह बैच अगले महीने तक जारी रहेगी।
इसी मासिक सेवा के लिए राजबीर दहिया गोहाना आए। अध्यक्षता नागरिक अस्पताल के एस.एम.ओ. डॉ. संजय छिक्कारा ने की। विशिष्ट अतिथि सोनीपत पंचायत समिति के चेयरमैन नवीन निनानिया, गोहाना जाट सभा के पूर्व अध्यक्ष बलवान सिंह पन्नू और नागरिक अस्पताल के डेंटल सर्जन डॉ. राकेश रोहिल्ला रहे। संयोजन टी. बी. नियंत्रण की अधिकारी ज्योति ने किया। टी.बी. रोगियों को प्रोटीन किट में सूखे दूध के साथ दालें, आटा और चावल आदि प्रदान किए गए।


